Tuesday 21 April 2015

हिंदी फिल्म ‘मैरी कॉम’ स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत और उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैरी कॉम’ को स्वीडन में आयोजित ‘स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ (जूनियर) में 19 अप्रैल 2015 को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया.
भारत की ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर बनी इस फिल्म को समारोह में ‘ब्रोंज हॉर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार इस समारोह का सबसे बड़ा पुरस्कार है. इस समारोह में ज्यूरी 9 से 18 साल के बच्चों को बनाया गया था.
विदित हो कि सितंबर 2014 में रिलीज ‘मैरी कॉम’ का प्रीमियर टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी किया गया था.

No comments:

Post a Comment